अब राम भक्‍त बनी सीमा हैदर! 22 जनवरी प्राण प्रतिष्‍ठा में जाने की तैयारी कर रही सचिन की वाइफ, बनाया स्‍पेशल प्‍लान

नई दिल्‍ली. अवैध तरीके से पाकिस्‍तान से नेपाल के रास्‍ते भारत आई सीमा हैदर ने 22 जनवरी को अयोध्‍या में होने वाले श्रीराम प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह का हिस्‍सा बनने की इच्‍छा जताई. उसके और पति सचिन मीणा के वकील एपी सिंह ने यह जानकारी दी. वो खुद अयोध्‍या जाने का निमंत्रण लेकर रबूपुरा पहुंचे. बताया गया कि आज सीमा के ग्रेटर नोएडा स्थित घर  में सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया. वकील एपी सिंह ने कहा 22 जनवरी के बाद पूरा परिवार पैदल यात्रा करेगा. हमने परमिशन के लिए अप्लाई किया. हम पैदल संगम जाएंगे. फिर काशी विश्वनाथ और उसके बाद प्रभु श्री राम के दर्शन परिवार करेगा.

इस मौके पर सीमा हैदर ने कहा सनातन धर्म जैसे कोई धर्म नहीं. सीमा हैदर ने प्रभु श्रीराम का गीत गुनगुनाया, बेटे राज ने हनुमान चालीसा सुनाई. सीमा ने कहा कि वो श्रीकृष्ण और राम की भक्त हैं और प्याज तक नहीं खाती हैं. भारत आने के बाद सीमा और सचिन के खिलाफ यूपी एटीएस ने जांच की थी. उन्‍हें कई बार पूछताछ के लिए एटीएस ने बुलाया. उसपर पाकिस्‍तान का जसूस होने का शक जताया गया था. हालांकि दोनों के पास से पुलिस को कुछ भी संदिग्‍ध नहीं मिला है. कई मौेंकों पर सीमा को लेकर यूपी पुलिस के आला अधिकारी कह चुके हैं कि नियम के अनुसार ही उन्‍हें वापस उनके देश भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें:- गरीबों को मोदी सरकार का तोहफा! बढ़ गई आयुष्‍मान भारत की राशि, अब कितने लाख का होगा हेल्‍थ कवर?

अब राम भक्‍त बनी सीमा हैदर! 22 जनवरी प्राण प्रतिष्‍ठा में जाने की तैयारी कर रही सचिन की वाइफ, बनाया स्‍पेशल प्‍लान

सीमा-सचिन के पास क्‍या है कमाई का जरिया?
सीमा हैदर और सचिन मीणा फिल्‍हाल ग्रेटर नोएडा के रबूपुर में जरूर रह रहे हैं लेकिन बड़ा सवाल यह है कि उनके पास घर चलाने का क्‍या जरिया है? हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान भी दोनों से यह सवाल पूछा गया। इसपर उन्‍होंने कहा कि फिलहाल कमाई का मुख्‍य जरिया यूट्यूब ही है. कई प्लेटफॉर्मस् पर उनके वीडियो वायरल होते रहते हैं.  मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक जब एक इंटरव्यू के दौरान सचिन से उनके काम धंधे और कमाई को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि फिलहाल तो यूट्यूब ही चला रहे हैं, लेकिन आगे देखेंगे कोई काम समझ आएगा, तो करेंगे. वैसे शॉप खोलेंगे. बता दें कि सचिन का मिठाई की दुकान खोलने का इरादा है.

Tags: Ayodhya ram mandir, Hindi news, Seema Haider

Source link

0
0

Leave a Comment