हाइलाइट्स
हेमा मालिनी ने कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के बारे में एक बड़ा बयान दिया.
हेमा मालिनी ने कहा कि अब मथुरा की बारी है.
हेमा मालिनी ने राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर परफॉर्मेंस देने जा रही हैं.
अयोध्या. मशहूर फिल्म अभिनेत्री और मथुरा से बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने कृष्ण जन्मभूमि मंदिर (Krishna Janmasthal Mandir) के बारे में एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि ‘अब मथुरा की बारी है.’ हेमा मालिनी ने कहा कि ‘पहली बार अयोध्या (Ayodhya) आई हूं. राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा (Ram Lalla Pran Pratishtha) समारोह के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हूं. यहां पर आकर मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. पूरी दुनिया ही उस पल का इंतजार कर रही है, जब राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा.’ बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि ‘500 सालों से रामलला का मंदिर नहीं बनाया गया. पिछले 3 दशकों से रामलला को टेंट में रखा गया था. अब जब उनके भव्य मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है, तो चारों ओर जय श्रीराम का नारा लग रहा है.’ हेमा मालिनी ने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर वह अपनी परफॉर्मेंस देने जा रही हैं. अयोध्या में इस मौके पर वह सीता की भूमिका निभाएंगी. हेमा मालिनी ने कहा कि राम मंदिर को लेकर पिछली सरकारें तो बिल्कुल उदासीन रहीं. अब सवाल उठाने रहे कांग्रेस वालों ने पहले राम मंदिर क्यों नहीं बनाया. इतने दिनों में रामलला टेंट में थे.
#WATCH Ayodhya, Uttar Pradesh: On asking if there should be a grand Krishna Temple at Krishna Janmasthal in Mathura, BJP MP Hema Malini says, “It should definitely be there. Mathura and Vrindavan are cities of temples. There are a lot of temples but years ago Krishna Janmasthal… pic.twitter.com/7aBJ9aFcRu
— ANI (@ANI) January 17, 2024
हेमा मालिनी ने कहा कि ‘राम हमारे हैं, हम राम को लेकर आ रहे हैं. आपने क्यों नहीं किया, वह आपके भी हो जाते.’ बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने लिए निजी कुछ नहीं किया. सब कुछ देश के लिए किया है. अपनी संस्कृति को हम कैसे भूल सकते हैं. पीएम मोदी सही ढंग से देश की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. हेमा मालिनी ने कहा कि विपक्ष वालों ने तो अयोध्या को गांव बना कर रख दिया था. अब पीएम मोदी ने इन्फ्रॉस्ट्रक्चर बढ़िया कर दिया. हेमा मालिनी ने कहा कि 1947 में आजादी की खुशी हुई और अब उसी तरह की खुशी का अनुभव हो रहा है.
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के बारे में हेमा मालिनी ने कहा कि ‘भगवान राम का हो गया, भगवान शिव का हो गया अब भगवान कृष्ण की बारी है. मोदी है तो मुमकिन है.’ भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि ‘निश्चित रूप से वहां श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर बनना चाहिए. मथुरा और वृंदावन मंदिरों के शहर हैं. वहां बहुत सारे मंदिर हैं लेकिन वर्षों से पहले कृष्ण जन्मस्थल को नष्ट कर दिया गया था और वहां एक मस्जिद बनाई गई थी. इसलिए लोगों में आपत्ति है. अगर इसका समाधान हो जाए तो अच्छा होगा क्योंकि यह भगवान कृष्ण का है.’
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Ayodhya Ram Mandir Construction, Hema malini, Mathura Krishna Janmabhoomi Controversy, Ram Mandir
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 15:43 IST